मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) : बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परासौली गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। युवती की हत्या करने के बाद उसके परिवार के लोग उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिए। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। हालांकि परिजन युवक पर ही लड़की की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि युवक के परिजन लड़की के ही परिजन पर ऑनर कीलिंग का आरोप लगा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
परासौली निवासी अंकित और अंजली के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। एक साथ रहने के लिए दोनों गत 12 मार्च को घर से फरार हो गए थे। इसके बाद अंजली के पिता तारे पाल ने अपनी बेटी की गुमशुदगी संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। परिजन खुद ही एक दिन पहले कांधला फाटक से युवती को बरामद कर ले आए थे। कानूनी कार्यवाही में युवती के परिजन मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए। लेकिन, देर रात ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार युवती की गला रेतकर हत्या की गई। वहीं, मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि अंकित देर रात उनके घर पहुंचा था और उनकी बेटी की हत्या कर दी। बीचबचाव में सर चोट लगने से अंकित घायल हुआ है।
जिदंगी से जूझ रहा प्रेमी
घायल होने पर अंकित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देख युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। अंकित के परिजनों का आरोप है कि मृतक युवती के परिजनों ने पहले उनके बेटे पर हमला किया। इसके बाद अपनी बेटी की हत्या कर दी। युवती को बचाने के चक्कर में उनका बेटा गंभीर घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह खबर hindi.asianetnews.com से लिया गया है