सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि वह देश के संघीय बजट को अक्टूबर तक जारी नहीं करेंगे। क्योंकि इस तरह के अनिश्चित समय के दौरान आर्थिक पूर्वानुमान लगाना समझदारी नहीं है।
कोरोना वायरस महामारी से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों और लॉकडाउन के बाद यह घोषणा सामने आई है। कोरोना वायरस ने ऑस्ट्रेलिया की 1.17 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका दिया है, जो लगभग तीन दशकों में अब अपनी पहली मंदी के कगार पर है।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर लगभग 800 हो गई है। देश भर में ज्यादातर मामले सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में सामने आये हैं।