कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से स्टार्स भी अपने-अपने घरों में लॉक हैं। हालांकि बॉलीवुड सितारे इस लॉक डाउन का जमकर फायदा उठा रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सारा अली खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में सारा कथक डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है कि बट्टूय… हैप्पी उत्कल दिवस। वीडियो में सारा सूट सलवार पहने हुए डांस कर रही हैं। आपको बता दें कि उत्कल दिवस को ओडिशा दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इसे 1 अप्रैल को उत्कल दिवस (ओड़िशा दिवस) के रूप में मनाया जाता है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सारा अली खान भी अपना योगदान दे रही हैं। सारा ने भी पीएम-सीएम केयर्स फंड में दान और मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया हैष उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी थी। साथ ही सारा अली खान ने कहा कि सभी योगदान को गिना जाता है और हमारी एकजुटता ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में मदद करती है।