Home / सिनेमा / कंचना 3 से बनाई पहचान, अब 20 हजार की ड्रेस पहनकर खेलते दिखी होली

कंचना 3 से बनाई पहचान, अब 20 हजार की ड्रेस पहनकर खेलते दिखी होली

निक्की तंबोली साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है। यह अभी मात्र 23 वर्ष की हैं लेकिन इन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करी है।

इन्होंने तमिल फिल्मों में काफी ज्यादा काम किया है न्यू ने वहां चिकाती गढ़ीलो, चिताककोटूडू और कंचना3 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। कंचना एक हॉरर फ्रेंचाइजी है जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद करी जाती है और कंचना 3 में करे गए इनके अभिनय से इन्हें काफी पहचान मिली थी।

निक्की तंबोली को भारतीय त्योहार काफी पसंद है खास तौर पर उन्हें होली का त्यौहार से काफी प्यार है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह बचपन में काफी होली खेला करती थी लेकिन फिल्मों में व्यस्तता के कारण उन्हें होली खेलने का ज्यादा समय नहीं मिलता है।


लेकिन लगता है इस बार निक्की को होली खेलने का कुछ समय मिल गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करी है जिसमें उनके चेहरे पर होली के कई रंग लगे हुए हैं। उन्होंने एक बैंगनी रंग की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह काफी हॉट लग रही है और उनके चेहरे पर लगे होली के रंग इस ड्रेस के साथ काफी फब रहे हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...