Home / पोस्टमार्टम / कटक मेडिकल कालेज से फरार हुई कोरोना संदिग्ध आयरिश महिला, बाद में भुवनेश्वर में मिली

कटक मेडिकल कालेज से फरार हुई कोरोना संदिग्ध आयरिश महिला, बाद में भुवनेश्वर में मिली

कटक :  चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ओडिशा में कोरोना संदिग्ध एक विदेशी महिला के अस्पताल से फरार होने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि आयरलैंड की यह महिला भुवनेश्वर के एक होटल में आराम फरमाती मिली। गुरुवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयरलैंड से आई एक महिला में फ्लू के लक्षण दिखाई दिए थे। महिला को कैपिटल हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद आयरिश महिला को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर लिया गया।

अस्पताल का स्टाफ इस दौरान वहां मौजूद दूसरे मरीजों की देखरेख में लग गया। इसी बीच आयरिश महिला वहां से चुपचाप खिसक ली और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। जब एससीबी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने चेकअप के लिए आयरिश महिला को लाने को कहा, तो उसकी खोज शुरु हुई, वह वॉर्ड में नहीं थी। एक मरीज ने बताया कि वह हॉस्पिटल से भाग गई है।
यह बात पता चलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद मंगलाबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई।

पुलिस ने आयरिश महिला की तलाश में अभियान चलाया। बाद में कोरोना संदिग्ध आयरिश महिला राजधानी भुवनेश्वर के एक होटल से बरामद की गई, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...