टोरंटो : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पीएम ट्रूडो की पत्नी का कुछ दिन पहले सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और अब यह पॉजिटिव आया है। गुरुवार को सोफी ट्रूडो में फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उनका सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजा गया था। सोफी गुरुवार को ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से लौटी थीं, जिसके बाद उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने डॉक्टरों से बुखार की शिकायत की, इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच और टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे। पत्नी सोफी में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद ही पीएम जस्टिस ट्रूडो उनसे अलग रह रहे थे।
ऐहतियातन जस्टिन ट्रूडो सभी मीटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वॉशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां वाइट हाउस में ‘नमस्तेÓ कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है। ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों से पूछा कि वे कैसे एक दसरे का अभिवादन करेंगे, तब ट्रम्प और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया।
दुनिया भर में 4965 की मौत
जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में 4965 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर के देश इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका ने एक ओर जहां यूरोपीय देशों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं तो दूसरी ओर ब्रिटेन में पांच से 10 हजार लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। वहीं, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक पीढ़ी के लिए इस महामारी को सर्वाधिक गंभीर जन स्वास्थ्य संकट घोषित किया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इसके प्रसार को रोकने के लिए गर्मी के मौसम का इंतजार करने की रणनीति पर काम कर रहा है। ब्रिटेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 10 मौतें हुई हैं।