

कनाडा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ब्रीफिंग इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मगर ये ब्रीफिंग सूचना से ज्यादा उनकी अदा के लिए चर्चा का विषय बन गई है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और कमेंट्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने निवास से काम कर रहे हैं. इस दौरान पत्रकारों को प्रधानमंत्री अपने निवास से संबोधित करते हैं. ऐसे ही एक ब्रीफिंग में जब जस्टिन ट्रूडो पत्रकारों से मुखातिब थे तब हवा के तेज झोंके से उनके बाल के किनारे उनकी आंखों में चले गए. बालों को हटाने के लिए उन्होंने अपने सिर को झटका दिया. मगर इंटरनेट पर उनकी यही अदा वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो एडिटेड क्लिप का हिस्सा है. इसमें धीमी गति में जस्टिन ट्रूडो बालों को झटकते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक की आवाज भी सुनी जा सकती है. 16 अप्रैल को पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से उनकी अदा पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि क्या इसके बाद किसी ने उनको सुना जो कुछ उन्होंने कहा ? आपको बता दें कि रविवार को प्रेस ब्रीफिंग में टूडो छोटे कारोबारियों के लिए आर्थिक सहायता का एलान कर रहे थे.
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World