कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। सेलेब्स ने कनिका को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें गैर जिम्मेदार बता रहा है। अब रवीना टंडन से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘इस मामले पर कई तरह की विरोधी बातें सामने आई हैं इसलिए कोई कुछ नहीं कह सकता कि उस वक्त रियल में क्या सिचुएशन थी। क्या अथॉरिटीज ने उनका ठीक से चेकअप नहीं किया। या वह झूठ बोल रही हैं कि उन्हें उस समय फीवर नहीं था।’
रवीना ने आगे कहा, ‘लोगों को जागरुक रहना पड़ेगा। कनिका को पता था या नहीं, इस सवाल का जवाब सिर्फ वही दे सकती हैं। लेकिन इस समय में लोगों को जिम्मेदार बनना होगा। आपको ये ध्यान रखना है कि भले ही आप यंग हैं और आपकी इम्युनिटी अच्छी है, तब भी आप इस वायरस से सुरक्षित नहीं हैं। जिम्मेदार बनिए।’
रवीना ने अपने परिवार को लेकर कहा, ‘होली के समय काफी लोग पार्टी कर रहे थे, लेकिन हमारा परिवार इन पार्टीज और सेलिब्रेशन से दूर था। इसके साथ ही हमने अपने पेरेंट्स को भी ये सलाह दी थी कि वे भी इस बार होली न मनाएं क्योंकि सीनियर सिटिजन कोरोना वायरस का आसानी से शिकार हो सकते हैं।’
सोनम कपूर ने किया सपोर्ट….
सोनम ने कनिका का सपोर्ट किया है। सोनम ने कनिका को लेकर ट्वीट किया, ‘कनिका कपूर 9 मार्च को वापस आई हैं। उस समय भारत सेल्फ आइसोलेशन में नहीं था बल्कि होली खेल रहा था।’
Hey guys @TheKanikakapoor came back on the 9th. India was not self isolating but playing Holi.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 21, 2020
हॉस्पिटल पर लगाए आरोप…
कनिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं सुबह 11 बजे से यहां हूं और मुझे पानी पीने के लिए एक छोटी सी बॉटल दी है। मुझे खाने के लिए केवल 2 छोटे केले और एक नारंगी दिया है। मुझे बहुत भूख लग रही है। मैंने वो दवाई भी नहीं ली है जो मुझे अभी तक लेनी चाहिए थी। मुझे फीवर है, मैंने उन्हें बताया लेकिन अभी तक कोई नहीं आया। मैं कुछ भी नहीं खा सकती। मैं यहां भूखी-प्यारी और बहुत दुखी हूं।’