Home / सिनेमा / करण देओल को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे सनी देओल

करण देओल को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे सनी देओल

मुंबई :  बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लेकर फिर से फिल्म बना सकते हैं।

सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को फिल्म पल पल दिल के पास के जरिये लांच किया। फिल्म के लिये सनी देओल ने काफी प्रमोशन किया लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही।

चर्चा है कि सनी अपने बेटे करण को लेकर फिर से फिल्म बनाने जा रहे हैं। सनी चाहते हैं कि करण को एक अवसर और मिलना चाहिए। इसलिए वे करण के लिए फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान वह किसी बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर को सौंपेंगे। यह एक्शन फिल्म होगी या लव स्टोरी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार भी नजर आ सकता है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...