Home / सिनेमा / करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने शॉर्ट फिल्म ‘दौड़’ में की एक्टिंग, अनन्या पांडे की बहन ने की है डायरेक्ट

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने शॉर्ट फिल्म ‘दौड़’ में की एक्टिंग, अनन्या पांडे की बहन ने की है डायरेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर अपनी मां की पद चिन्हों पर चल रही हैं। 15 साल की उम्र में समायरा कपूर की शॉर्ट फिल्म आई है, जिसका नाम है ‘दौड़’। इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है चंकी पांडे की बेटी और अनन्या पांडे की बहन रियासा पांडे ने। यह शॉर्ट फिल्म साढ़े सात मिनट की है।

इस शॉर्ट फिल्म में एक्टर संजय कपूर के छोटे बेटे जहान कपूर भी हैं। दौड़ फिल्म मुंबई की स्लम में रहने वाली एक लड़की के इर्द-गिर्द की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि वह लड़की अपने सपनों को पूरा करने के लिए पेंसिल बेचती है। इसके बाद उसकी मदद तीन युवा करते हैं। ये तीनों समायरा, जहान और धनिती पारेख हैं।

रियासा की डेब्यू शॉर्ट फिल्म को चंकी पांडे ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, कजिन अहान पांडे ने भी डायरेक्शन में मदद की है। ‘दौड़’ की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है।

 

वहीं, समायरा की यह डेब्यू फिल्म नहीं है। उन्होंने दस साल की उम्र में एक शॉर्ट फिल्म ‘बी हैप्पी’ डायरेक्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने उसमें एक्टिंग भी की थी। फिल्म को इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल 2015 में भी दिखाया गया था।

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...