करिश्मा कपूर एक लंबे ब्रेक के बाद वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आईं। इस वेब सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि मेंटलहुड में हर मां का अलग-अलग एक्सपरियंस बताया गया है। अब हाल ही में करिश्मा से पूछा गया कि उनके बच्चों की फेवरेट एक्ट्रेस क्या आप हैं? तो करिश्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस बेबो(करीना कपूर खान) है।’
करिश्मा ने आगे बताया, ‘दोनों मेरी फिल्में भी नहीं देखते हैं और मैंने भी कभी इसके लिए उन्हें फोर्स नहीं किया। उन्होंने बस कुछ ही फिल्में देखी हैं।’
करिश्मा की बेटी समायरा ने शॉर्ट फिल्म ‘दौड़’ में की एक्टिंग…
करिश्मा की बेटी समायरा कपूर अपनी मां की पद चिन्हों पर चल रही हैं। 15 साल की उम्र में समायरा कपूर की शॉर्ट फिल्म आई है, जिसका नाम है ‘दौड़’। इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है चंकी पांडे की बेटी और अनन्या पांडे की बहन रियासा पांडे ने। यह शॉर्ट फिल्म साढ़े सात मिनट की है।
इस शॉर्ट फिल्म में एक्टर संजय कपूर के छोटे बेटे जहान कपूर भी हैं। दौड़ फिल्म मुंबई की स्लम में रहने वाली एक लड़की के इर्द-गिर्द की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि वह लड़की अपने सपनों को पूरा करने के लिए पेंसिल बेचती है। इसके बाद उसकी मदद तीन युवा करते हैं। ये तीनों समायरा, जहान और धनिती पारेख हैं।