मुंबई. एक दौर में अपनी खूबसूरत अदाओं और अभिनय से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता कपूर काफी समय पहले ही फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन फैंस उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं. आज यानी 20 अप्रैल को करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मां और पूर्व एक्ट्रेस बबीता कपूर अपना 73वां जन्मदिन (Babita Kapoor Birthday) मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इंडस्ट्री से सबसे पसंदीदा कपल बबीता कपूर (Babita Kapoor) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की लव स्टोरी के बारे में. इन दोनों की ये कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लगती.
बबीता कपूर और रणधीर कपूर बीटाउन की चर्चित जोड़ी रह चुके हैं. इसकी वजह इनकी फिल्मी लव स्टोरी के साथ-साथ अलगाव भी है. शादी से पहले उनका बबीता हरि शिवदसानी था. बबिता की रणधीर से मुलाकात 1969 में फिल्म संगम के सेट पर हुई थी. वे फिल्म के सेट पर अपने पिता राज कपूर से मिलने आए थे. बस फिर क्या था बबीता और रणधीर के बीच थोड़ी बातचीत के बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा. नदीकियां बढ़ी और इसके बाद दोनों ने 1971 में फिल्म ‘कल आज और कल’ में साथ काम किया.
बबीता और रणधीर की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही
इसी फिल्म के बाद 1971 में ही 6 नवंबर को दोनों ने शादी कर ली. 1974 में करिश्मा कपूर का जन्म हुआ और दोनों की शादी काफी सालों तक अच्छी चली. आजतक की एक रिपोर्ट की मानें तो इस बीच रणधीर कपूर का करियर धीरे-धीरे पटरी से उतरता गया. 1981 में करीना कपूर का जन्म तक रणधीर आर्थिक तौर पर काफी पिछड़ चुके थे. इसका कारण एक के बाद एक उनकी फ्लॉप होती फिल्में थीं. उस वक्त रणधीर और बबिता के रिश्ते में भी खटास आने लगी. वहीं धीरे-धीरे वो वक्त भी आ गया जब 1987 में बबीता ने रणधीर से अलग होने का फैसला ले लिया.

जब सालों बाद दूर हुए मतभेद
शादी के 15 सालों बाद बबीता करीना और करिश्मा को लेकर अलग हो गई थीं. वहीं ये फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी काफी चौंका देने वाला दौर था. हालांकि, दोनों ने अलग रहने के बाद भी तलाक नहीं लिया. आज लगभग 32 सालों से दोनों अलग हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ. इसी बीच 2000 में दोनों में थोड़ी बातचीत शुरु हुई और अब दोनों साथ तो नहीं हैं लेकिन उनका मनमुटाव खत्म हो चुका है. ये दोनों कई बार ईवेंट्स पर साथ दिखाई दे जाते हैं.