एक्टर करीना कपूर खान ने जबसे इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है, काफी एक्साइटेड हैं। वह इसे अच्छी तरह ऑपरेट भी कर रही हैं। हर रोज कोई नई फोटो फैन्स संग शेयर करती हैं। हाल ही में करीना कपूर ने अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है, जो कि जन्म लेने के कुछ महीने बाद की है। इसके साथ ही करीना कपूर ने एक कैप्शन लिखा है, जिसमें वह अपना खुद का मजाक उड़ाते हुए लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक कर रही हैं।
फोटो शेयर करते हुए करीना लिखती हैं कि मैं, जब कोई मेरे से हाथ मिलाने की कोशिश करता है। घर पर रहें। सुरक्षित रहें। और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना की यह बचपन की फोटो है। इसमें उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं।
करीना कपूर के इस पोस्ट पर चार लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही दोस्तों और परिवार वालों के धड़ाधड़ कमेंट्स भी आ रहे हैं। रिया कपूर लिखती हैं कि यह चेहरा बदला नहीं है। इसके अलावा अरमान जैन और रिद्धिमा कपूर ने भी करीना की इस फोटो पर कमेंट किया है।