Home / सिनेमा / करीना कपूर ने फोटो शेयर कर बताया आमिर खान नहीं, ये है उनका पसंदीदा को-स्टार

करीना कपूर ने फोटो शेयर कर बताया आमिर खान नहीं, ये है उनका पसंदीदा को-स्टार

इन दिनों करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी। करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। वह लगातार पोस्ट शेयर कर फैन्स से रूबरू होती रहती हैं। आज जब आमिर खान का बर्थडे है तो करीना ने उन्हें अलग ही अंदाज में विश किया है।

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी फोटो शेयर की है। तस्वीर में करीना स्माइल करती नजर आ रही हैं। वही, आमिर खान तकिए को पकड़कर सोते दिख रहे हैं। तकिए से उनका आधा चेहरा ढका हुआ है। फोटो के कैप्शन करीना ने अपने पसंदीदा को स्टार का नाम बताया है। अब आप समझ रहे होंगे कि वह आमिर खान की बात कर रही हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। करीना ने फोटो शेयर करते लिखा, ‘मेरा पसंदीदा को-स्टार आमिर खान का तकिया।’

 

 

बता दें कि आमिर खान ने अपने पिछले जन्मदिन के मौक पर नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड द फोरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म सेट से आमिर खान के कई लुक सामने आ चुके हैं। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। इससे पहले वह आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का डायरेक्शन कर चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा से पहले आमिर और करीना कपूर ‘थ्री इडियट्स’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिस्मस पर रिलीज होगी।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...