Home / पोस्टमार्टम / कर्नाटक में कोरोना वायरस से पीड़ित बुजुर्ग की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस से पीड़ित बुजुर्ग की मौत

बेंगलुरू :  कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय बजुर्ग की मौत हो गई है जो कोरोना वायरस से पीड़ित था। बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि उसकी मौत कोरोना की वजह से हुई है।
यह व्‍यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्‍क्रीनिंग भी हुई थी।

उस वक्‍त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीमालू ने ट्वीट करके बताया कि कलबुर्गी के 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। उनकी मौत कोरोना वायरस से होने की आशंका है। श्रीमालू ने बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। बी श्रीमालू के मुताबिक ताजा गतिविधियों में एक लाख लोगों की जांच की गई है। इनमें से 600 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने का संदेह है। उन्हें आइसोलेशनम में रखा जा रहा है।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...