अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल उठ रहे हैं। कि इस कोरोना वायरस के प्रकोप से मास्क पहने या ना पहने मास्क पहनने के दौरान सावधानी क्या बरतें और मास्क कब पहने जैसे सवालों का जवाब हम आपको बता रहे हैं।
जैसा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है, कि मास्क हर किसी को पहनने की आवश्यकता नहीं है। मास्क केवल तभी पहने जब आप में कोरोना वायरस के लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई हो, अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हो, तब आप मुंह पर मास्क लगा सकते हैं।
मास्क पहनने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। मास्क लगाते और खोलते समय उसके मुखोटे को हमेशा नीचे की तरफ से खोलें या लगाएं। मास्क गीला होने पर बदलें और हर 6 घंटे पर बदलें मास्क को सही तरीके से अपने मुंह पर फिट करें।
ध्यान रखें कि मास्क के किसी भी तरफ गैप ना हो डिस्पोजेबल मास्क का द्वारा प्रयोग करने से बचें और प्रयोग कर चुके मास्क कीटाणु रहित कर उसे डस्टबिन में ही डालें। जब आप मुंह पर मास्क लगाएं तो उसे बार-बार छूने से बचें, जब आप मास्क निकाले तो उसकी गंदी सहत को ना छुए।