Home / सिनेमा / काजल अग्रवाल की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बहन निशा, कर चुकी हैं साउथ फिल्मों में काम

काजल अग्रवाल की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बहन निशा, कर चुकी हैं साउथ फिल्मों में काम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. काजल ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है. यही नहीं एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं. जी हां, काजल अग्रवाल ने अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया गया. यही नहीं इस फिल्म के बाद काजल ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. काजल अग्रवाल के बारे में तो कई बातें आपको पता होंगी. यही वजह है कि आज हम काजोल के बारे में नहीं बल्कि उनकी बहन के बारे में बात करने जा रहे हैं.

काजल अग्रवाल की बहन का नाम है निशा अग्रवाल जो उम्र में काजल से छोटी हैं. काजोल की तरह ही निशा भी एक्ट्रेस हैं. इन दोनों के बीच 4 साल का उम्र का फासला है.

निशा ने साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘Yemaindi Ee Vela’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. निशा अब तक तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

निशा भी अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने भी अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन इसी बीच उन्होंने शादी की और खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया.

साल 2013 में  निशा ने करण वलेचा के साथ शादी कर घर बसा लिया. पेशे से निशा के पति बिजनेसमैन हैं. जो कि मुंबई में ही रहते हैं.

शादी के बाद निशा ने फिल्मों से दूरी बना ली. आखिरी बार उन्हें मलयालम फिल्म ‘कजिन्स’ में देखा गया था. भले ही निशा ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से वह सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बता दें निशा सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं.

वहीं काजल का फ़िल्मी सफर काफी अच्छा चल रहा है और उन्होंने अब तक कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं.

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...