उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर गांव में एक सप्ताह पूर्व खजुराहो से घूम कर आए मनीष तिवारी (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई आशीष ने बताया कि जब से भाई लौटकर घर आया था उसे खांसी आ रही थी, उसने इसका जिक्र भी किया था।
सोमवार देर रात उसने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखें के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो अन्य बड़े भाई आशीष और श्रीष है जबकि बहन रेखा की शादी हो चुकी है। आशीष ने बताया कि कोरोना की बढ़ रही घटनाओं का जिक्र अक्सर करता था। इसको लेकर भी वह परेशान चल रहा था।