Home / सिनेमा / ‘कारगिल गर्ल’ को लेकर रोमांचित आकाश धर, गुंजन सक्सेना पर बनेगी फिल्म

‘कारगिल गर्ल’ को लेकर रोमांचित आकाश धर, गुंजन सक्सेना पर बनेगी फिल्म

Indian Air Force combat pilot Gunjan Saxena’s upcoming biopic “The Kargil Girl”, starring Janhvi Kapoor in the titular role, will hit the screens on March 13 next year. Karan Johar, who produces the project, took to social media on Thursday and unveiled the official posters of the film.

धर्मा प्रोडक्शन की पहली हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’ में अपने निभाए किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले अभिनेता आकाश धर अब इस प्रोडक्शन की एक और दूसरी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका शीर्षक ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है। साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी। फिल्म में जाह्न्वी कपूर शीर्षक किरदार में हैं।

आकाश ने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है। मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि यह भारतीय वायु सेना के एक पायलट की अहम भूमिका है। एक के बाद एक धर्मा की दो फिल्मों में काम कर मैं वाकई में खुश हूं।”

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...