Home / सिनेमा / कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल में कोरोना वायरस को लेकर फैन्स को किया जागरूक, जरूर देखें ये वीडियो

कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल में कोरोना वायरस को लेकर फैन्स को किया जागरूक, जरूर देखें ये वीडियो

दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ जारी है। पीएम मोदी ने भी पूरे देश से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। वहीं कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल से सबको एक स्ट्रॉंग मैसेज दिया है। कार्तिक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के गर्लफ्रेंड वाले डायलॉग की तरह देश के उन लोगों को समझा रहे हैं जो अभी भी घर से बाहर निकल रहे हैं।

कार्तिक ने कहा कि हमें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा हमें इटली जैसी गलती नहीं करनी है। सब पर एक साथ आई है मुसीबत, सबको मिलकर हराना होगा।

कार्तिक ने इस वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही फैन्स को उनका ये मैसेज देने का स्टाइल काफी पसंद आया। आशा है कि कार्तिक के इस मैसेज से सब समझेंगे कि अभी सोशल डिस्टेंसिंग कितना जरूरी है।

 

 

कार्तिक के इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने 22 मार्च को की जनता कर्फ्यू की अपील…

पीएम मोदी ने गुरुवार शाम को पूरे देश को संबोधित करते हुए सभी से अपील की है कि कुछ दिनों तक घर से बाहर ना निकलें। वैश्विक महामारी हो चुकी है। इससे पूरा विश्व परेशान है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू होगा जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सब देश के उन लोगों को धन्यवाद करेंगे जो इस मुश्किल समय में हमारे लिए काम कर रहे हैं। इस दिन शाम 5 बजे अपने घर पर खड़े होकर 5 मिनट तक ताली, थाली और घंटी बजाकर उनका आभार प्रकट करें।

पीएम मोदी के इस अपील की सभी तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी का पूरा सपोर्ट किया है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...