फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को आइसक्रीम से भरा एक बॉक्स भेजा, जो कि एक सरप्राइज था। वहीं अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह आइसक्रीम का एक स्कूप दो लाख रुपये में बेचेंगे। कार्तिक ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वह आइसक्रीम से भरे बॉक्स को दिखाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा कि मुझे करण जौहर के यहां एक आइसक्रीम पसंद आई थी और प्यार दर्शाते हुए उन्होंने कुछ आइसक्रीम मेरे घर भेज दी। मैं इसे प्रति स्कूप दो लाख रुपये के साथ जीएसटी लगा कर बेच रहा हूं।”
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने एक्टिंग छोड़कर आइसक्रीम बेचने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वह इस समय ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे।