Home / पोस्टमार्टम / कार की टक्कर से घायल बाईक सवार की तीन दिन चले इलाज के दोरान मौत

कार की टक्कर से घायल बाईक सवार की तीन दिन चले इलाज के दोरान मौत

भोपाल :  राजधानी के मिसरोद थाना इलाके में अल्टो कार ने एक बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल था, जिसकी तीन दिन चले उपचार के बाद बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना मे आगे की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार राजपाल पिता हीरालाल (30) निवासी गुलमोहर कॉलोनी शिवालय कॉम्प्लेक्स एमपी ऑनलाइन का काम करता था। बीती आठ मार्च को वह अपने निजी काम से मिसरोद गया था। जहां से लौटते समय आशिमा मॉल के पास गाड़ी मोडते समय उसकी बाईक को अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 एचसी 2645 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे राजपाल के सिर व हाथ पांव में गंभीर चोटे आई थीं।

आसपास के लोगो ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया है। बीती रात राजपाल की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हैं।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...