Home / स्पॉट लाइट / काशी में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क, पुजारी ने कही ये बातें

काशी में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क, पुजारी ने कही ये बातें

वाराणसी (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस को लेकर लोग भयजदा है। लोगों को सभी एहतियातन उपाय करने की सलाह दी जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक मंदिर में पुजारी ने भगवान शिव को मास्क पहना दिया है। लोगों से उन्हें न स्पर्थ (छूने) की अपील की गई है।

पुजारी ने कहा, इसलिए किया ऐसा
पहलादेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कृष्णा आनंद पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस पूरे देश में फैल रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए हमने भगवान शिव को मास्क पहनाया है। यह ठीक वैसे ही है जैसे गर्मी में हम मंदिर में एसी लगाते हैं और सर्दी में भगवान को कपड़े पहना देते हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से शिव की प्रतिमा को नहीं छूने की अपील की है। अगर कई लोग इस प्रतिमा को छुएंगे तो वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाएगी। मंदिर में कई लोग मास्क पहनकर पूजा करते देखे जा सकते हैं।

दो व्यक्तियों में पाया गया संक्रमण
सोमवार की देर रात दुबई से लौटे पुणे के दो व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया। दोनों को पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले अमेरिका से लौटा युवक कर्नाटक में और इटली से लौटा युवक पंजाब में संक्रमित पाया गया था। संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 लैब बनाई गई हैं।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...