Home / स्वास्थ्य / किडनी को हमेशा हेल्दी रखेगी 5 रुपये की ये चीज, जानिए पूरा तरीका

किडनी को हमेशा हेल्दी रखेगी 5 रुपये की ये चीज, जानिए पूरा तरीका

अकेले रहने वाले नौकरीपेशा लोग और स्टूडेंट्स अपना ध्यान अच्छे से नहीं रखते. उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह कुछ अच्छा और हेल्दी बनाकर खा लें. इस चक्कर में वह बाहर का खाना ज्यादा खाने लगते हैं. हमारे गलत खान-पान का असर हमारी किडनी पर पड़ता है. किडनी ख़राब होने पर इंसान को दूसरी बीमारियां भी घेरने लगती हैं. ऐसे में ज़रुरत है कि आप अपनी किडनी को ख़राब होने से जरूर बचाएं और किसी प्रकार का इन्फेक्शन अपने शरीर में न होने दें.

कई लोग तो किडनी को साफ़ करवाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल करते हैं. महंगा होने के साथ-साथ यह तकलीफदेह भी होता है. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा आसान तरीका लेकर आये हैं जो बेहद किफायती भी है और इसे करने में आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चीज़ की कीमत केवल 5 रुपये है और रोज़ के खाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, हम जिस चीज़ की बात कर रहे हैं वह धनिया है. तो क्या है रस को बनाने की विधि, आईये जानते हैं…

इस तरीके से बनायें धनिये का रस

आपको बता दें की इसके लिए सबसे पहले आपको एक मुट्ठी हरा धनिया को अच्छे से धोकर साफ़ करना होगा और उसके बाद उसे काट लें. उसके बाद एक लीटर पानी को गैस पर चढ़ाकर उसमें कटी हुई धनिया डाल दें और करीब 10 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें. 10 मिनट पकने के बाद पानी को छान लें. अब इस पानी को ठंडा होने दें और स्टोर कर के रख लें. रोजाना एक गिलास इसका सेवन करें.

जानिए क्या हैं इस रस के फायदे

  • किडनी का साफ होना
  • खून डेटॉक्स होता है।
  • तंदरुस्त दिल
  • शरीर से बैक्टीरिया का खात्मा
  • साफ़ सुथरी त्वचा
  • मजबूत हड्डियां
  • कम शुगर लेवल
  • डायबिटीज का इलाज

Check Also

प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ...