Home / स्वास्थ्य / कितने दिनों की प्रेग्नेंसी में होती हैं उल्टियांं और क्यों, जानिए

कितने दिनों की प्रेग्नेंसी में होती हैं उल्टियांं और क्यों, जानिए

जब कोई महिला गर्भवती होती हैं तो गर्भावस्था में उसे उल्टी आने की समस्या होती हैं. लेकिन वैसी महिलाएं जो बच्चे की प्लानिंग कर रही होती हैं उनके मन में इस बार की चिंता रहती हैं की गर्भधारण के कितने दिन बाद उल्टी हो सकती हैं. आज इसी संदर्भ में जानने की कोशिश करेंगे की गर्भधारण करने के कितने दिन बाद होती हैं उल्टी. साथ हीं साथ ये भी जानने की कोशिश करेंगे की गर्भधारण करने के बाद आखिर उल्टी क्यों होती हैं. तो आइये जानते हैं विस्तार से.

1 .जब कोई महिला गर्भधारण करती हैं तब उसके गर्भाशय में भूर्ण का निर्माण होने लगता हैं. साथ हीं साथ महिला के शरीर में कई तरह के हार्मोनिक बदलाव होते हैं. इस दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती हैं. साथ हीं साथ शरीर का पाचन तंत्र ठीक तरीकों से काम नहीं करता हैं. जिसके कारण महिलाओं को उल्टी होने की समस्या होने लगती हैं. इससे महिलाओं को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं हैं. क्यों की यह गर्भधारण करने के बाद होना वाला एक नॉर्मल समस्या हैं.

2 .प्रेगनेंसी के शुरूआती दिनों में महिलाओं के शरीर में भूर्ण विकसित होने में कम से कम 10 से 15 दिन का समय लग जाता हैं. इसके बाद महिलाओं में उल्टी होने की समस्या उत्पन हो जाती हैं. साथ हीं साथ महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के शुरूआती समय में उल्टी की समस्या नहीं होती हैं. ये महिलाओं के शरीर में मौजूद हार्मोन्स पर निर्भर करता हैं.

3 .गर्भधारण करने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर कुछ महिलाओं को सुबह उठाने के बाद उल्टी करने का मन करता हैं. ऐसा उनके शरीर में हो रहे हार्मोनिक परिवर्तन के कारण होता हैं. धीरे धीरे ये समस्या बढ़ती जाती हैं और महिलाएं उल्टी करने लगती. उल्टी करने की ये समस्या गर्भधारण करने के तीन महीने तक होता रहता हैं. इस दौरान महिलाओं को खूब पानी पीना चाहिए. इससे पाचन तंत्र ठीक रहेगा और उल्टी की समस्या भी कम होगी.

4 .गर्भधारण करने के बाद अगर किसी महिला को ज्यादा उल्टी की समस्या होती हैं तो उसे दिन में दो से तीन बार आंवला का मुरब्बा खाना चाहिए. इससे महिला को राहत मिलेगी और उल्टी की ये समस्या धीरे धीरे कम हो जाएगी. साथ हीं साथ आंवला के सेवन से महिला का पाचन तंत्र ठीक तरीकों से काम करेगा और महिलाएं खुद को स्वस्थ और सेहतमंद महसूस करेगी. इसका उपयोग सभी गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं.

5 .गर्भावस्था के शुरूआती समय में उल्टी होना अच्छी बात होता हैं. इससे गर्भ में भूर्ण का निर्माण सही तरीकों से होता हैं. लेकिन वैसी महिलाएं जिनके गर्भ में जुड़वा बच्चा होता हैं उनको उल्टी की समस्या दुगनी होती हैं. जिससे महिला का शरीर कमजोर हो जाता हैं. इस अवस्था में महिलाओं को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और समय समय पर अपने शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए. जिन महिलाओं के गर्भ में जुड़वा बच्चा होता हैं. उन्हें गर्भधारण करने के 7 दिन के अंदर हीं उल्टी होने लगती हैं.

Check Also

“CPR द्वारा रुकी हुई सांसों एवं हृदय गति को पुनर्जीवित किया जा सकता है”

जीवन रक्षक कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यानी हृदय फेफड़े का पुनर्जीवन जिसे सीपीआर कहते हैं, के ...