मुम्बई. होली पार्टी के बाद जब रिलायंस जियों की डायरेक्टर ईशा अंबानी अनारकली सूट में नजर आईं। ईशा इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थी। सफेद कलर के सूट में फूलों की चित्रकारी की गई थी, जिसे डिजाइनर label Picchika द्वारा हाथों से पेंट कर बनाया गया है। यहां देखें वायरल तस्वीरें
ईशा की सूट की कीमत 20 हजार रूपए है
इस अनारकली को ‘स्पाइस कलर बोगेनविल सूट’ कहा जाता है
Picchika के सुटों पर हाथों से चित्रकारी की जाती है
माही की पत्नी साक्षी धोनी भी label Picchika की साड़ी में आ चुकी हैं नजर
करीना कपूर खान भी label Picchika की साड़ी में दिख चुकीं हैं
आलिया भट्ट Picchika की लाल साड़ी में कहर ढाह चुकीं हैं
शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्री आ चुकी है Picchika साड़ी में नजर