Home / स्वास्थ्य / किशमिश का पानी पीने से होते है ये जबरदस्त फायदे, जानिए

किशमिश का पानी पीने से होते है ये जबरदस्त फायदे, जानिए

अक्सर ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते है। लेकिन सूखे मेवों में शामिल किशमिश के स्वाद और गुणों के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है, किशमिश का पानी आपके स्वास्थ्य के लिए बड़े काम की चीज है।

किशमिश का पानी पीने के फायदे:

# सुबह के समय किशमिश के पानी का कुछ दिनों तक नियमित सेवन कीजिए और कब्ज, एसिडि‍टी और थकान से बिल्कुल निजात पाइए।

# किशमिश का पानी प्रतिदिन पीना उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो अधि‍क कोलेस्ट्रॉल लेवल के कारण स्वास्थ्य समस्या का सामना करते हैं। यह आपके शरीर में ट्राईग्लिसेराइड्स के स्तर को कम करने में मददगार है।

# इसमें फ्लेवेनॉइड्स एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को तेजी से कम करने में सहायक है। यह बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां दिखने में मदद करता है।

# कब्ज या पाचन संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए किशमिश का पानी बेहद लाभदायक पेय है। यह पाचन को बेहतर बनाता है और अमाशय रस को बनने में मदद करता है।

# किशमिश के पानी का सेवन करना आपके लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने और उसे सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम भी करता है। आपके मेटाबॉलिज्म के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक है।

Check Also

“CPR द्वारा रुकी हुई सांसों एवं हृदय गति को पुनर्जीवित किया जा सकता है”

जीवन रक्षक कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यानी हृदय फेफड़े का पुनर्जीवन जिसे सीपीआर कहते हैं, के ...