Home / संस्कार / किसी भी पुराने हनुमान मंदिर में कर लें यह छोटा सा काम, बजरंगबली आपके जीवन में करेंगे सुधार

किसी भी पुराने हनुमान मंदिर में कर लें यह छोटा सा काम, बजरंगबली आपके जीवन में करेंगे सुधार

मनुष्य के जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान महाबली हनुमान जी के पास है, ऐसा दावा किया जाता है कि महाबली हनुमान जी की कृपा से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं, जैसा कि आप लोग जानते हैं मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है, अगर आप मंगलवार के दिन इनकी विशेष पूजा अर्चना करते हैं तो आपसे यह शीघ्र प्रसन्न हो सकते हैं, ज्यादातर बहुत से लोग हैं जो मंगलवार के दिन संकट मोचन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि हनुमान जी इनसे प्रसन्न हो सके और इनकी कृपा से इनका जीवन बेहतर हो पाए।

अगर आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है तो आपके जीवन के कठिन से कठिन संकट भी पल भर में दूर हो जाते हैं और आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या या दुख नहीं आते हैं, आज हम आपको ऐसे कुछ सरल उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको अगर आप मंगलवार के दिन करते हैं तो इससे हनुमान जी आपके कष्ट दूर करेंगे।

आइए जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने का सरल उपाय

  • अगर आप अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी पुराने हनुमान मंदिर में अपने साथ एक नारियल लेकर जाए और हनुमान जी के सामने खड़े होकर आप इस नारियल को अपने सिर से लेकर पैर तक सात बार उतारकर जोर से वहीं पर फोड़ दीजिए, इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ वहीं पर बैठकर करना होगा, इस उपाय को अगर आप करते हैं तो इससे आपके जीवन की समस्त बाधाएं दूर होंगी, परंतु आपको यह उपाय चुपचाप करना होगा और यह उपाय करते समय कोई भी व्यक्ति आपको रोके ना, मान्यता अनुसार इस उपाय का लाभ 7 दिनों में नजर आने लगता है।

  • अगर आपका जीवन कठिनाई पूर्वक व्यतीत हो रहा है, आप अपने जीवन की समस्याओं को लेकर काफी तंग आ चुके हैं, तो ऐसे में हनुमान जी आपकी सहायता करेंगे, जी हां, आप मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर अपने साथ एक नींबू और चार लौंग ले जाकर इनको हनुमान जी के समक्ष नींबू के ऊपर चारों लौंग लगाकर अर्पित कर दीजिए, इसके साथ ही आपको महाबली हनुमान जी के बीज मंत्र “ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:” का 108 बार जाप करना होगा, जब आपका जाप समाप्त हो जाए तो आप हनुमान जी से अपनी मनोकामना कहें और नींबू को अपने साथ ले आए और इस निंबू को अपने पास ही रखना होगा, यदि आप इस उपाय को करते हैं तो इससे आपकी समस्या महाबली हनुमान जी शीघ्र ही दूर करेंगे।
  • शुभ फल प्राप्ति हेतु आप मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर एक नारियल पर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाए और हनुमान जी को भेंट कर दीजिए, इसके बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा, यदि आप इस उपाय को मंगलवार के दिन अपनाते हैं तो इससे जीवन की परेशानियां हमेशा के लिए दूर होंगीं और संकट मोचन महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद आप के ऊपर बना रहेगा, इस उपाय को करने से आपको बहुत ही शीघ्र शुभ फल की प्राप्ति होगी।

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...