Home / सिनेमा / कॅरियर की खातिर जूही ने 25 साल छुपाई शादी की बात

कॅरियर की खातिर जूही ने 25 साल छुपाई शादी की बात

मुंबई :  मशहूर बालीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने इस डर से अपनी शादी की बात सालों छुपाए रखी कि कही इसका असर उनके कॅरियर पर ना पडे। उन्होंने 25 साल बाद यह खुलासा किया है। यूंतो जूही अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद कम बात करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर शादी तक हर एक मुद्दे पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति जय मेहता ने उन्हें प्रपोज किया और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि काफी समय तक उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को खबरों से क्यों दूर रखा।

जूही चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातों ही बातों में उनसे शादी को लेकर सवाल कर लिया गया। जूही से सवाल किया गया कि उन्होंने जय मेहता से शादी को इतना सीक्रेटिव क्यों रखा? अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात ना करने वाली जूही पहले तो हिचकिचाईं, लेकिन फिर उन्होंने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘उस वक्त आपके पास इंटरनेट नहीं होता था। आपके फोन में कैमरा नहीं होता था।

तो ऐसा ही होता था। मैंने उस दौरान हाल ही में पहचान बनाई थी और अच्छा-खासा काम कर रही थी। ये वही वक्त था जब जय मेरी जिंदगी में आए। मुझे डर था कि मेरा करियर डूब जाएगा। मैं इसे भी जारी रखना चाहती थी और मुझे ऐसा करना बीच का रास्ता लगा’। जूही चावला ने इस इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जय से वो करियर की शुरुआत में मिली थीं, जिसके बाद कुछ समय तक दोनों की कोई बात नहीं हुई लेकिन जब दोनों मुलाकात एक बार फिर से हुई तो जय, जूही के लिए दीवाने हो गए। जहां जूही जाती थीं, जय फूलों और प्यार भरे नोट्स लेकर पहुंच जाते थे।

जूही बताती हैं कि उनके जन्मदिन पर जय ने एक ट्रक भरकर लाल गुलाब के फूल भी भिजवाए थे, जिसे देखकर वो चौंक गई थीं।बता दें कि जूही और बिजनेसमैन जय की शादी 1995 में हुई थी। तब उनके इस रिश्ते के बारे में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही पता था। बॉलीवुड का ये पावर कपल अब 25 साल साथ में पूरे कर चुका है। जूही चावला के दो प्यारे बच्चे भी हैं। उनकी बेटी का नाम जाह्नवी है और बेटे का नाम अर्जुन है। मालूम हो कि आज सोशल मीडिया के दौर में फिल्म स्टार्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर जितने ओपन रहते हैं एक दौर में ऐसा कतई नहीं था।

तब ना तो सोशल मीडिया था और ना ही हरदम सितारों पर कैमरे की नजर। सितारों की कम ही चीजें निकलकर बाहर आ पाती थी, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में आजकल ऐसा बिलकूल भी नहीं है।

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...