Home / स्पॉट लाइट / केजीएमयू में उपचार कर रहे डॉक्टर कोरोना वायरस से ​ग्रसित

केजीएमयू में उपचार कर रहे डॉक्टर कोरोना वायरस से ​ग्रसित

लखनऊ :  किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाये आईसोलेशन वार्ड में लक्षण वाले मरीजों का उपचार कर रहे डाक्टर को ही कोरोना वायरस हो गया है। डाक्टर को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर आईसोलेट किया गया।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.एस.एन.शंखवार ने उक्त मामले की जानकारी होने पर बताया कि जूनियर डाक्टरों की ड्यूटी बदल-बदल कर लगायी जा रही है। यह मामला मंगलवार रात का है। मुझे बुधवार सुबह ही जानकारी हुई है। शेष मामले की जानकारी की जा रही है।

वहीं केजीएमयू की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि अभी तक कुल 50 कोरोना के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गये। इसमें 46 सैंपल को निगेटिव पाया गया है। चार सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आयी नहीं है।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...