Home / पोस्टमार्टम / केरल में फिर मिला कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति, यूएसए की यात्रा कर लौटा है भारत, केरल में मामला बढ़कर पहुँचा 10

केरल में फिर मिला कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति, यूएसए की यात्रा कर लौटा है भारत, केरल में मामला बढ़कर पहुँचा 10

कोरोना वायरस अब भारत में भी तेज़ी से पनप रहा है। ताज़ा मामला केरल में देखने को मिला है। जहाँ एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। जो हाल ही में यूएसए की यात्रा करके लौटा है उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इसी के साथ अब केरल में कोरोना का मामला बढ़कर 10 पहुंच गया और भारत में कोरोना वायरस के 41 मामले हो गए है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर के अनुसार, एक बेंगलुरु निवासी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। व्यक्ति ने यूएसए की यात्रा की है।”


https://twitter.com/ANI/status/1237013738659569664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1237013738659569664&ref_url=http%3A%2F%2Fnvpnews.com%2Fcorona-virus-infected-person-found-again-in-kerala-has-returned-to-visit-usa-case-reached-in-kerala-10%2F

इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आयी है। चीन के वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक वायरस का असली चेहरा खोज निकाला है। जिसकी तस्वीर शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल ने जारी भी की है। शोधकर्ताओं ने अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप तकनीक का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस की वास्तविक उपस्थिति दिखाने वाली तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया है।

डेलीमेल के अनुसार, तस्वीर खींचने से पहले शोधकर्ताओं ने वायरस को निष्क्रिय कर दिया था। फिलहाल कोरोना वायरस के नमूने को सुरक्षित रखा गया है यह अब तक का सबसे प्रमाणिक रिजल्ट माना जा रहा है।

बता दें की वैज्ञानिक लगातार कोरोनावायरस का इलाज ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं वही माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की तस्वीर वैज्ञानिकों को इसका इलाज ढूंढने में कारगर साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं की टीम की मेंबर प्रोफेसर लियू चुआंग ने बताया कि ‘वायरस की उपस्थिति जो हम देखते हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि प्रकृति में होता है।’

लियू चुआंग ने ने बताया कि कोरोनावायरस ने इंसान के शरीर के जिस कोशिका पर आक्रमण किया था। हमने उसकी भी तस्वीरें खींची है। शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल के सचिव लियू लेई का कहना है कि इस शोध से कोरोनावायरस के खिलाफ दवाइयों और टीकों के विकास में काफी मदद मिलने वाली है। इसके अलावा कोरोना वायरस की तस्वीरों से उनके जीवन चक्र को भी आसानी से समझा जा सकता है।

Check Also

“नव संकल्पों के साथ नए वर्ष का स्वागत!!!”: रंजन श्रीवास्तव

(अमृत कलश: 4) रंजन श्रीवास्तव/ भोपाल समय है नव वर्ष पर नव संकल्पों का।  सभी ...