आज के समय में कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी हो चुकी है और इसका इलाज भी उतना ही महंगा है पर यदि आप अपने शरीर का सही से ध्यान रखें तो आपको कैंसर जैसी बीमारी नहीं होती और अपने खान-पान को भी शुद्ध रखने की कोशिश करें पर आज हम आपको ऐसी तीन बातें बताने वाले हैं जो यदि आपको अपने शरीर में दिखे तो आपको डॉक्टर से चेकअप कराने की जरूरत है क्योंकि यह लक्षण कैंसर के हो सकते हैं।
कैंसर के लक्षण
1) खून और पस – यदि आपके शरीर में लगातार किसी जगह से खून और पस निकल रहे हैं और बार-बार आपको आपकी त्वचा में छोटे-मोटे घाव अपने आप हो रहे हैं तो यह खतरे की घंटी हो सकती है और यह कैंसर का लक्षण माना जाता है इसे स्किन कैंसर कहा जाता है इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जरूर जाएं और अपना चेकअप कराएं ।
2) यूरिन में खून – यदि आपको पेशाब करते समय बहुत ज्यादा जलन होती है या फिर दर्द होता है और साथ-साथ यूरिन लाल रंग का निकलता है तो यह एक खतरे की घंटी हो सकती है और उम्मीद है कि आपको प्रोस्टेट कैंसर है इसलिए आपको बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए अपना चेकअप कराना चाहिए ।
3) खांसी के साथ खून का आना – यदि आप सिगरेट का सेवन ज्यादा करते हैं या फिर एक ऐसी जगह पर रहते हैं जहां का वातावरण दूषित है और वायु प्रदूषित है और आप को खांसी हुई है और खांसी के साथ खून भी आ रहा है तो यह लंग कैंसर का संकेत हो सकता है जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिले और अपना चेकअप कराएं कहीं देर ना हो जाए।