कैटरीना कैफ ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। बता दें कि सूर्यवंशी से पहले भी कैटरीना और अक्षय साथ काम कर चुके हैं। अब हाल ही में कैटरीना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद कर अक्षय को शुक्रिया कहा है। दरअसल, हाल ही में कैटरीना, अक्षय और रोहित शेट्टी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे।
कैटरीना ने इस दौरान कहा, ‘मैं अक्षय को धन्यवाद देना चाहूंगी क्योंकि मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक सह-कलाकार के तौर पर उन्होंने मुझे अपना भरपूर समर्थन दिया। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मुझे मोटिवेट करते थे। उनकी सलाह से मुझे अपनी एक्टिंग को सुधारने में मदद मिली है और मैं यह निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया।’
सूर्यवंशी की बात करें तो रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक पुलिस एक्शन ड्रामा है। यह फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी से पहले अक्षय-कैटरीना की जोड़ी फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘तीस मार खां’, ‘वेलकम’, ‘दे दना दन’, ‘सिंह इज किंग’ में देखी गई थी।