प्रयागराज (Uttar Pradesh) । यूपी के स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है। अब इस अकाउंट पर अश्लील वीडियो व तस्वीरें पोस्ट की जा रहीं हैं। जिसे लेकर मंत्री परेशान हैं। मामले को संज्ञान में आने पर मंत्री ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
इस नाम से चल रहा अकाउंट
स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के कैबिनेट मंत्री इस अकाउंट को लेकर परेशान हैं, क्योंकि ये अकाउंट नंद गोपाल गुप्ता नंदी यूथ ब्रिगेड के नाम से बनाया गया है,जो फर्जी फेसबुक अकाउंट है। इसपर आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें व वीडियो पोस्ट किए गए हैं। मंत्री की ओर से मांग की गई है कि तत्काल इस अकाउंट को बंद कराया जाए। साथ ही जांच कराकर, जो भी इस मामले में दोषी मिले उनके खिलाफ, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
कौन हैं नंदी
नंद गोपाल नंदी प्रयागराज (इलाहाबाद) दक्षिण से विधायक और प्रदेश सरकार में स्टाम्प, न्यायालय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। इससे पहले बीएसपी में थे। 2007 में चुनाव जीतकर विधायक बने थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में वह सपा उम्मीदवार से हार गए थे। लेकिन 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर वह मौजूदा सरकार में मंत्री बने।
यह खबर hindi.asianetnews.com से लिया गया है