चंडीगढ़. ऑनलाइन पेमेंट में कोई लोचा होने पर कैब ड्राइवर से बहस के बाद एक युवती उग्र हो उठी। उसने ड्राइवर पर थप्पड़ बरसा दिए। इसके बाद लातें भी मारीं। मौके पर जब लेडी पुलिस पहुंची..तो युवती उन पर भी आगबबूला होकर टूट पड़ी। एक कांस्टेबल को नोंच डाला। लेडी SI का युवती ने गला पकड़ लिया। इससे पहले जब भीड़ ने युवती को समझाना चाहा, तो वो अपने कपड़े फाड़ने लगी।
बड़ी मुश्किल से पुलिस उसे काबू में कर सकी। मामला शनिवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर हुआ। देर शाम GRP पुलिस ने युवती का सेक्टर-6 स्थित नागरिक हॉस्पिटल में मेडिकल कराया। कैब ड्राइवर रमन ने बताया कि युवती ने ढकौली से रेलवे स्टेशन जाने के लिए कैब की बुकिंग की थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर युवती ने किराये के 328 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन अकाउंट में यह पैसा नहीं पहुंचा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।
ड्राइवर नगद पैसा देने की बात कहने लगा। युवती बोलती रही कि वो ऑनलाइन पेमेंट कर चुकी है। ड्राइवर ने जब सख्ती से बात की, तो युवती गुस्से में आ गई और उसने मारपीट कर दी। युवती से बचने ड्राइवर वहां से चला गया। इसके बाद युवती स्टेशन चल गई।