उदयपुर : उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान युवकों ने उस वक्त पुलिस पर पथराव कर दिया जब पुलिस ने उन्हें मस्जिद में नहीं जाकर नमाज घर पर ही पढऩे के लिए लौटाना चाहा। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट भी आई। इसके बाद सूचना पर वहां पहुंचे जाप्ते ने सभी को भगाया। घटना के बाद समाज के बड़े-बुजुर्ग थाने पहुंचे और पुलिस से इस घटना को लेकर खेद जताया और समझाइश से मामला सुलझाने का आग्रह किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। समाज के बड़े-बुजुर्गों से बातचीत जारी है।
कोटड़ा थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह ही कोटड़ा सदर से चर्चा हो चुकी थी और कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जुमे की नमाज में भीड़ नहीं करने का निर्णय हुआ था। सदर ने समाज में सूचना भी दे दी थी कि एडवाइजरी के तहत घरों में ही नमाज पढ़ी जाए। इसके बाद भी कई युवक दोपहर में मस्जिद में एकत्र होने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोका और घर लौटने को कहा। इस पर पुलिसकर्मियों पर पथराव हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस बल वहां पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी भी की है। बाद में उपाधीक्षक भूपेन्द्र भी वहां पहुंचे। इसके बाद समाज के बड़े-बुजर्ग थाने पहुंचे और घटना को लेकर खेद जताया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जो भी निर्देश मिलेंगे उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल तो कोटड़ा में गुरुवार से ही बिजली गुल है, इसलिए जो भी होगा बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ही हो पाएगा।