नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका में 9339 कोरोनोवायरस के ताजा मामलों देखने को मिले है, जबकि इस वायरस के कारण सिर्फ एक दिन में 117 लोगों की मौत हुई है। यहां रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसद मारियो डियाज और बेन मैक एडम्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना की चपेट में आने वाले सांसदों की संख्या तीन हो चुकी है। इससे पहले सीनेटर रैंड पॉल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इटली में भी 5,560 नए मामलों की पुष्टि हुयी है। अमेरिका ने कोरोना वायरस के कारण नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया है, जबकि देशवासियों से घरों में रहने को कहा गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अब एक जगह पर 10 से अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठे होने से मन किया है। अमेरिका के सारे रेस्तरां को भी बंद करने का ऐलान किया गया है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन, इन जगहों पर भी जल्द लॉकडाउन की घोषणा होगी। पूरी दुनिया में अब तक 3,36,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 14641 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 98,334 लोगों को इस महामारी से बचाया जा चुका है।