Home / सिनेमा / कोरोनावायरस की चपेट में आया ये एक्टर, खुद बताया कि उनकी पत्नी भी हो गई है इस संक्रमण की शिकार

कोरोनावायरस की चपेट में आया ये एक्टर, खुद बताया कि उनकी पत्नी भी हो गई है इस संक्रमण की शिकार

मुंबई.  पूरी दुनिया इस समय खतरनाक कोरोनावायरस का कहर झेल रही है। हाल ही में खबर आई थी कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। अब खबर है कि  हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन को टेस्ट में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना के लक्षण भी बताए हैं।

टॉम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और बुखार भी था। जैसा कि इस समय एहतियात बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया, जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।'टॉम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और बुखार भी था। जैसा कि इस समय एहतियात बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया, जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।’
उन्होंने आगे लिखा, 'खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं, जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है। हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा। अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे। अपना ख्याल रखें। हैंक्स।'उन्होंने आगे लिखा, ‘खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं, जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है। हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा। अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे। अपना ख्याल रखें। हैंक्स।’
टॉम हैंक्स ने यह सारी जानकारी सर्जिकल ग्लव्स की फोटो के साथ शेयर की है। टॉम हैंक्स द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद फैन्स ने चिंता जताई है।टॉम हैंक्स ने यह सारी जानकारी सर्जिकल ग्लव्स की फोटो के साथ शेयर की है। टॉम हैंक्स द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद फैन्स ने चिंता जताई है।
बता दें कि दो बार ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स ने 'फॉरेस्ट गम्प', 'सेविंग द प्राइवेट रायन', 'कास्ट अवे', 'फिलाडेल्फिया', 'अ ब्यूटिफुल डे इन नेवरहुड' और 'कैप्टन फिलिप' जैसी फिल्मों में काम किया है। टॉम ने बॉलिवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'इनफर्नो' में भी काम किया है।बता दें कि दो बार ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स ने ‘फॉरेस्ट गम्प’, ‘सेविंग द प्राइवेट रायन’, ‘कास्ट अवे’, ‘फिलाडेल्फिया’, ‘अ ब्यूटिफुल डे इन नेवरहुड’ और ‘कैप्टन फिलिप’ जैसी फिल्मों में काम किया है। टॉम ने बॉलिवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म ‘इनफर्नो’ में भी काम किया है।
आपको बता दें कि आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं।आपको बता दें कि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं

Check Also

Swift action by SED Cyber Cell and Ballygunge PS to help cyber fraud victim

Dr. Bhola Nath Pandey, DC, Kolkata Police South East Division, congratulated the Ballygunge Police Station ...