कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश परेशान है। सभी इस वायरस से बचने के लिए अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। वहीं सुपरस्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो भी इस वायरस की वजह से अलग-थलग रह रहे हैं। दरअसल, सायरा बानो ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है जिसे उन्होंने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। ऑडियो क्लिप में वह कह रही हैं, ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो हमें फोन कर रहे हैं, व्हाट्सऐप मैसेज करते हमारा हालचाल जान रहे हैं। हम दोनों एकदम सही हैं और सभी अलग-थलग होकर रह रहे हैं, जैसा कि हम सबको करना चाहिए। हम किसी से नहीं मिल रहे हैं. खूब ध्यान रख रहे हैं और खुदा हमारे और आप सबके साथ है।’
Dilip Kumar Saira Banu #CoronavirusLockdown #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/uM4u3SeX9U
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 26, 2020
बता दें कि जब भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी तभी दिलीप कुमार आइसोलेशन पर चले गए थे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। दिलीप कुमार ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं। सायरा पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी तरह का कोई इंफेक्शन ना हो।’
I am under complete isolation and quarantine due to the #CoronavirusOutbreak. Saira has left nothing to chance, ensuring I do not catch any infection.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 16, 2020
वैसे ये बात तो सच है कि सायरा बानो दिलीप कुमार का बहुत ध्यान रखती हैं। वह आज भी उनके साथ एक चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं। उनकी हर मुसीबत में वह उनके साथ रहती हैं।