Home / सिनेमा / कोरोनावायरस की वजह से दिलीप कुमार और सायरा बानो ने खुद को कर लिया है अलग-थलग

कोरोनावायरस की वजह से दिलीप कुमार और सायरा बानो ने खुद को कर लिया है अलग-थलग

कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश परेशान है। सभी इस वायरस से बचने के लिए अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। वहीं सुपरस्टार  दिलीप कुमार और सायरा बानो भी इस वायरस की वजह से अलग-थलग रह रहे हैं। दरअसल, सायरा बानो ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है जिसे उन्होंने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। ऑडियो क्लिप में वह कह रही हैं, ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो हमें फोन कर रहे हैं, व्हाट्सऐप मैसेज करते हमारा हालचाल जान रहे हैं। हम दोनों एकदम सही हैं और सभी अलग-थलग होकर रह रहे हैं, जैसा कि हम सबको करना चाहिए। हम किसी से नहीं मिल रहे हैं. खूब ध्यान रख रहे हैं और खुदा हमारे और आप सबके साथ है।’

बता दें कि जब भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी तभी दिलीप कुमार आइसोलेशन पर चले गए थे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। दिलीप कुमार ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं। सायरा पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी तरह का कोई इंफेक्शन ना हो।’

वैसे ये बात तो सच है कि सायरा बानो दिलीप कुमार का बहुत ध्यान रखती हैं। वह आज भी उनके साथ एक चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं। उनकी हर मुसीबत में वह उनके साथ रहती हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...