वाशिंगटन : कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने अपने सभी छह कंसलेट के जरिए सभी सातों दिन चौबीसों घंटे तक हेल्प लाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन के जरिए प्रवासी भारतीय भारत यात्रा के संबंध में अपने निकटतम कंसलेट से टेलिफ़ोन अथवा ईमेल के ज़रिए पूछताछ कर सकेंगे।
विदित हो 11 मार्च को मोदी सरकार के मंत्री समूह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में भारत यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की थी। इस के माध्यम से कहा गया था कि राजनयिको और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को छोड़ कर सभी विदेशी यात्रियों और पर्यटकों के 13 मार्च से वीज़ा रद्द कर दिए गए थे, जो 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे। इनमे ओसीआई कार्ड धारकों से भी भी आग्रह किया गया था कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र बहुत आवस्यक हो, तभी भारत की यात्रा करें। अमेरिका में वाशिंगटन डी सी स्थित दूतावास सहित न्यूयोर्क, एटलांटा, शिकागो, ह्युस्टन, सान फ़्रांसिस्को में कंसलेट हैं।
वाशिंगटन डी सी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक वक्तव्य में इन सभी छह कंसलेट के दो दो फ़ोन नंबर और ई मेल एड़्रेस दिए गए हैं।