खोले गए दूरदराज के सिनेमाघरहालिया खबरों की मानें तो अब चीन में काफी हद तक इस वायरस पर काबू पा लिया गया है। वहां लगातार अब कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मामलों में कमी आ रही है। इसे देखते हुए चीनी प्रशासन ने अब सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने अपने कुल 17 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में से 500 सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। ये सिनेमाघर ज्यादातर ऐसे दूरदराज इलाकों के हैं जहां पिछले एक महीने में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
हालांकि लोगों के बीच कोरोना की दहशत इतनी ज्यादा है कि सोमवार दोपहर से खुले इन सिनेमाघरों में किसी भी शो की एक भी टिकट नहीं बिका है। इससे पता चलता है कि लोग अभी भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से डर रहे हैं। बता दें कि अभी भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में सिनेमाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब भारत में दोबारा सिनेमाघर खुलेंगे तो लोगों का रिस्पॉन्स कैसा होता है।