Home / पोस्टमार्टम / कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में मिले दो नए केस, छत्तीसगढ़ में एक पॉजिटिव

कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में मिले दो नए केस, छत्तीसगढ़ में एक पॉजिटिव

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 172 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 169 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।

छत्तीसगढ़ में 23 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके से है। उसे रायपुर के AIIMS में क्वैरंटाइन में रखा गया है।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...