
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेज होता जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वायरस से संक्रमण के अब तक 104 मामलों की पुष्टि की गई है। देश के 13 राज्यों में कोरोना ने अपने पांव पसार लिए हैं। शनिवार तक सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या 26 महाराष्ट्र में है।
कोरोना संकट से बचाव और जरूरी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान के नेता शामिल होंगे। मोदी ने ही सार्क देशों से चर्चा की पहल की थी।
राज्य के मुताबिक 104, केंद्र के मुताबिक 84 मामले
राज्य सरकारों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमण के 104 मामले सामने आए हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 84 मामलों की ही पुष्टि की है। उधर, केंद्र सरकार ने 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाले पद्म पुरस्कार समारोह को स्थगित कर दिया है। लोकसभा सचिवालय ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर दर्शक दीर्घा पास और संसद परिसर में घूमने की अनुमति रद्द कर दी है।
महाराष्ट्र में एक संदिग्ध मरीज की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा में सऊदी अरब से लौटे एक 71 साल के संदिग्ध की मौत हो गई। बुजुर्ग को शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी रिपोर्ट रविवार शाम तक आ सकती है। उधर, राजस्थान में स्पेन से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4 हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तेलंगाना में दो मामले सामने आ चुके हैं।
अब तक 10 लोग ठीक हुए, किया गया डिस्चार्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित 10 लोगों ठीक हो चुके हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के 5, केरल के तीन, राजस्थान व दिल्ली के एक-एक मरीज शामिल हैं। इन्हें इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कद दिया गया है। संक्रमण रोकने के लिए गोवा में स्कूल-कॉलेजों के साथ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कसीनो, बोट बार और डिस्को क्लब 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इन्फोसिस ने बेंगलुरु स्थित अपना सैटेलाइट ऑफिस अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कंपनी के कुछ कर्मचारी एक संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए थे।
दो मरीजों की हो चुकी है मौत
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार की रात 68 साल की एक महिला ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया। महिला का बेटा विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण था। मां ने भावनाओं में बहकर बेटे को गले लगाया और यहीं से वायरस उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग महिला को डायबिटीज की भी बीमारी थी। इससे पहले कर्नाटक के इससे पहले कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत हुई थी।
36 घंटे के भीतर उठाए गए यह कदम-
- पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार बॉर्डर से आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
- आज रात यानी रविवार से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी बंद कर दिया जाएगा। .
- केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है।
- आईआईटी कानपुर, दिल्ली, खड़गपुर और मद्रास ने 31 मार्च तक सभी परीक्षाएं, कक्षाएं रद्द कर दी हैं। आईआईटी दिल्ली ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है।
- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के लिए पांच लैब स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि लखनऊ में दो जबकि अलीगढ़, वाराणसी और गोरखपुर में एक-एक लैब स्थापित किए गए हैं।
- हालात से निपटने के लिए मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पश्चित बंगाल समेत 15 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 3 अप्रैल तक चलने वाला सत्र भी 18 मार्च को स्थगित हो सकता है। तीन सांसदों ने पीएम को पत्र लिखकर सत्र समाप्त करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जरूरी केसों की ही सुनवाई करने का फैसला लिया है।
- सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइजर देने का फैसला लिया है।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बेंगलुरु में होने वाली अपनी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को स्थगित कर दिया।
- तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी कैदियों की जांच के आदेश दिए हैं। जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां कोरोना के लक्षण वाले कैदियों को रखा जाएगा। मौजूदा समय यहां 17500 कैदी हैं।
- नागपुर के मेयो अस्पताल से कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज भाग गए। इनमें 1 की रिपोर्ट निगेटिव थी जबकि, 4 की रिपोर्ट आना बाकी था। इनमें से तीन वापस आ गए हैं। पुलिस ने कोरोना वार्ड के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
- कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए भारत सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया और एन 95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु श्रेणी में शामिल कर लिया है ताकि इनकी कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके। इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World