कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश चिंतित है। इससे बचाव के युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, कोरोना वायरस का बॉलिवुड इंडस्ट्री पर लगातार प्रभाव पड़ रहा है। पहले सलमान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की थाईलैंड की शूटिंग कैंसिल कर दी गई।
अब कोरोना संक्रमण की वजह से करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग प्रभावित हुई है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में होनी थी। फिल्म ‘तख्त’ में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर नजर आएंगे।
बताया जाता है कि इस फिल्म में विकी कौशल औरंगजेब, रणवीर सिंह दारा शिकोह, अनिल कपूर शाहजहां, करीना कपूर जहांआरा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म दिसंबर 2021 में प्रदर्शित होगी। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते दीपिका पादुकोण ने पेरिस की ट्रिप कैंसल कर चुकी हैं।