Home / सिनेमा / कोरोना की वजह से अमेरीका में फंसी ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस, अकेले ऐसे दिन काटने को है मजबूर

कोरोना की वजह से अमेरीका में फंसी ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस, अकेले ऐसे दिन काटने को है मजबूर

मुंबई. कोरोना के चलते मानो दुनिया एक ही जगह थम सी गई है। लोगों ने इससे बचने के लिए खुद को घर में बंद कर रखा है। लोग सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियोज शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो घर में बंद काफी बोर महसूस कर रही हैं।

ऐसे में देश के कई इलाकों को धीरे-धीरे लॉकडाउन कर दिया गया है। फिल्म और टीवी के सितारे भी इस दौरान घर पर पूरी तरह से बंद हैं और टाइम पास करने के कई तरीके ढूंढ रहे हैं।
अदिति भाटिया इस समय लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं। वे घर में कैद है मगर काफी ज्यादा बोर हो रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वे बेसिक डेली रूटीन फॉलो करती नजर आ रही हैं।अदिति भाटिया इस समय लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं। वे घर में कैद है मगर काफी ज्यादा बोर हो रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वे बेसिक डेली रूटीन फॉलो करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान देखा जाता है कि कैसे एक्ट्रेस लैपी, फोन यूज करके और किताबें पढ़ कर अपना टाइम पास करने की कोशिश कर रही हैं। मगर इसके बावजूद वे बोर हो रही हैं। घर में खाने के लिए कुछ ना होने पर वे चिप्स खाती नजर आ रही हैं।इस दौरान देखा जाता है कि कैसे एक्ट्रेस लैपी, फोन यूज करके और किताबें पढ़ कर अपना टाइम पास करने की कोशिश कर रही हैं। मगर इसके बावजूद वे बोर हो रही हैं। घर में खाने के लिए कुछ ना होने पर वे चिप्स खाती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा अदिति ने कैप्शन में खुद को टिकटॉक पर फॉलो करने के लिए भी कहा है।इसके अलावा अदिति ने कैप्शन में खुद को टिकटॉक पर फॉलो करने के लिए भी कहा है।
वहीं, अगर अन्य स्टार्स की बात करें तो घर में बैठकर खुद को एंटरटेन करने और दोस्तों संग मस्ती करने के में लगे हुए हैं। टाइम पास के लिए एक्टर्स ने अंताक्षरी खेलना शुरू कर दिया है और इसे एक खास किस्म का नाम दिया है।वहीं, अगर अन्य स्टार्स की बात करें तो घर में बैठकर खुद को एंटरटेन करने और दोस्तों संग मस्ती करने के में लगे हुए हैं। टाइम पास के लिए एक्टर्स ने अंताक्षरी खेलना शुरू कर दिया है और इसे एक खास किस्म का नाम दिया है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Check Also

KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at Apsaras Arts, Singapore

Shri Saikat Kumar Basu:-Cultural Artist, Iconic Soumee De’s MA KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at ...