Home / सिनेमा / कोरोना की वजह से फिल्म “भुज” की शूटिंग कैंसिल- 350 लोगों की टीम के साथ लौटे अजय देवगन

कोरोना की वजह से फिल्म “भुज” की शूटिंग कैंसिल- 350 लोगों की टीम के साथ लौटे अजय देवगन

कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। वहीं, कई फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। खबरों की मानें तो अब अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग टल गई है। बताया जा रहा है कि फिल्मसिटी बंद होने की वजह से अजय देवगन को अपनी टीम के साथ वापस लौटना पड़ा।

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के फिल्मसिटी में फिल्म का एक बड़ा सेट तैयार किया गया था, जहां पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते फिल्म सिटी को 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का ऑर्डर दिया है। ऐसे में अजय देवगन को मजूबरी में वहां से वापस लौटना पड़ा और उनकी 350 लोगों की टीम को भी वापस भेज दिया गया।

 

 

बताते चलें कि फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो 1971 में हुए भारत-पाक के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि आईएएफ स्कार्डन लीडर विजय कर्णिक ने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से एक आइएएफ एयरबेस तैयार कर लिया था। फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी रिलीज हुई थी। फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...