Home / सिनेमा / कोरोना के खतरे के बीच कृति ने शेयर की कविता, कहा- रुक जा, थम जा

कोरोना के खतरे के बीच कृति ने शेयर की कविता, कहा- रुक जा, थम जा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो चुके देश और ध्वस्त हो रहीं अर्थव्यवस्थाओं के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दौड़ती भागती जिंदगी के बीच अब पर्यावरण का ख्याल आने लगा है. इस वायरस से हुई बर्बादी के बाद यूं तो ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने में जुटे हैं हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रकृति को लेकर गंभीर हुए हैं और ये मानते हैं कि इंसान दौड़ती भागती जिंदगी के बीच कई सालों से पर्यावरण और पृथ्वी का नुकसान कर रहा है, जिस पर अब रोक लगने की जरुरत है.

एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना वायरस के चलते घर में समय बिता रही हैं और कुछ ऐसी ही थीम पर उन्होंने अपनी कविता भी शेयर की है. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है- हम बहुत तेज भाग रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे हमें थमने की जरुरत है और हमें ऐसा करना ही होगा. इस फ्री टाइम के चलते हमें काफी कुछ ऐसा करने का मौका भी मिला है जो हम करना चाहते थे लेकिन इन चीजों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे.’ उन्होंने इसके बाद अपनी कविता सुनाई और फिर कहा, हम अपनी लाइफ में इतना बिजी रहते हैं और हम हमेशा भागते रहते हैं. हम हमेशा भूल जाते हैं कि हम अपनी प्रकृति मां के साथ क्या कर रहे हैं. ये महत्वपूर्ण है कि हम इसे लेकर जरुर सोचें.

कृति की बहन नुपूर सेनन ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, इस बेहद खूबसूरत शख्सियत में कई टैलेंट्स भरे पड़े हैं. वही इस कविता पर गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमेंट किया और लिखा, वाह. बहुत खूब. कई फैंस ने भी कृति की इस कविता की तारीफ की है. इससे पहले कृति सेनन ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे वॉरियर्स के लिए तालियां भी बजाई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने कुछ समय पहले ही फिल्म मिनी की शूटिंग खत्म की है.

Check Also

“भीख नहीं, हाथ दें, साथ दें” नाटिका का प्रभावपूर्ण मंचन 

“भीख नहीं, हाथ दें, साथ दें” का प्रभावपूर्ण मंचन  भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की ...