Home / स्पॉट लाइट / कोरोना के चलते अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, कई सपाई नेता भी हैरान

कोरोना के चलते अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, कई सपाई नेता भी हैरान

जैसा कि आप सब जानते हैं इन दिनों देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। और यह एक चिंता का विषय भी है। हालांकि सरकार इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर रही है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं।

फिलहाल कोरोना के चलते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके एक नेता तथा पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर विवादित बयान को लेकर केस दर्ज हो गया। हालांकि अखिलेश के लिए यह एक झटके जैसा है। क्योंकि विवादित बयान के चक्कर में उनकी पार्टी की छवि भी खराब हो सकती है। इतना ही नहीं अन्य कई सफाई नेताओं को भी रमाकांत यादव के इस विवादित बयान को लेकर हैरानी हुई है।

फिलहाल प्राप्त खबर के अनुसार डीआईजी रेंज, आज़मगढ़, सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर सिधारी थाने में रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी दुबे ने बताया कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश इस महामारी को लेकर गंभीर हैं, सतर्कता बरती जा रही है, वहीं रमाकांत यादव का यह बयान जनता को भ्रमित और गुमराह करने वाला है। फिलहाल रमाकांत यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मोदी सरकार अपने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का डर फैला रही है ताकि लोग सरकार के खिलाफ एक जगह इकट्ठा होकर धरना ना कर सके। यह सिर्फ एक छलावा है और कुछ नहीं।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...