Home / सिनेमा / कोरोना के चलते घर में कैद हैं ‘कालीन भइया’ पंकज त्रिपाठी, परिवार संग बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम

कोरोना के चलते घर में कैद हैं ‘कालीन भइया’ पंकज त्रिपाठी, परिवार संग बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम

कोरोना वायरस के कारण सभी सेलेब्स घर में कैद हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। इस बीच एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह इन दिनों घर में रहना बहुत पसंद कर रहे हैं। उन्हें परिवार के साथ टाइम बिताने का बेहतरीन मौका मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक पंकज त्रिपाठी मड आइलैंड के अपने सी फेसिंग अपार्टमेंट में पिछले दिनों ही शिफ्ट हुए हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि इतने वक्त तक लगातार काम करने के बाद अब घर बैठने से क्या वो बोर हो रहे हैं? जवाब में पंकज ने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे मेरे परिवार के साथ बिताने के लिए वक्त मिल रहा है। मैं अपनी बेटी आशी को साइकिल सिखा रहा हूं। मैं और मेरी पत्नी उसके साथ गार्डन में खेलते हैं।’

 

पंकज को गिटार और वायलिन बजाना पसंद है। पंकज ने बताया कि वह खाना बना सकते हैं, इसके लिए उन्हें किसी की जरूरत नहीं होती है। पंकज ने 1998 से लेकर 1999 के बीच एक होटल में कुक का काम किया है। वह अपनी बेटी के लिए चोखा बनाते हैं जो बिहारी फील देता है।

इसके अलावा सलमान खान, अनिल कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा समेत सभी सितारे कोरोना की वजह से घर में क्वारंटाइन में हैं। सभी तरह-तरह के काम करके घर पर टाइम पास कर रहे हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...