Home / संसार / कोरोना के डर से टला न्यूयार्क ऑटो शो, अब अगस्त में होगा

कोरोना के डर से टला न्यूयार्क ऑटो शो, अब अगस्त में होगा

न्यूयार्क :  कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क ऑटो शो को टाल दिया गया है। 10-19 अप्रैल तक होने वाला यह मोटर शो अब अगस्त में होगा। न्यूयॉर्क ऑटो शो के लिए नई तारीख 28 अगस्त से 6 सितंबर तय की गई है, जबकि प्रेस डे का आयोजन 26 और 27 अगस्त को होगा। कोरोना वायरस ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री को जबरदस्त प्रभावित किया है। इस वायरस की वजह से पहले ही इस सपि ‎जिनेवा मोटर शो को रद्द और अप्रैल में होने वाले बीजिंग ऑटो शो को टाला जा चुका है।

अब न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क, अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। 10 मार्च तक यहां कोरोना वायरस के 173 मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क ऑटो शो को आयोजित करने वाले संगठन, ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसए‎शिएसन के प्रेजिडेंट मार्क शिएनबर्ग ने कहा ‎कि हम इस मोटर शो में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। शो की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला आसान नहीं था। विश्वास है कि नई तारीखों पर एक बार फिर इस मोटर शो का सफल आयोजन होगा।

Check Also

बांग्लादेश: शेख हसीना को यूके ने दिया झटका: मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख, हसीना भारत में रहेंगी फिलहाल

बांग्लादेश में तख्तापलट नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ...